ऋषिकेश : 2 महिलाएं अमरजीत कौर और पार्वती गिरफ्तार, आबकारी की रेड
नेशनल वाणी डेस्कDecember 23, 2025
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : मंगलवार को यानी दिनांक 23/12/2025 को आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा अवैध शराब की रोकथाम करने हेतु चेकिंग अभियान चलाया. बिष्ट के मुताबिक़, प्रथम कार्यवाही करते हुए अमरजीत कौर पत्नी इंद्रसिंह निवासी मंशा देवी के घर से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई. कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए मुखबिर खास की सूचना पर पार्वती पत्नी राममिलन निवासी छोटी सब्जी मंडी के घर दबिश दी गई. दबिश के दौरान 35 पाउच टेट्रा पैक देशी शराब व 15 पव्वे मैकडॉवल नंबर 01 अंग्रेजी शराब बरामद की गई. 2 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. टीम में प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, दीपा डोबरियाल व आबकारी सिपाही अंकित कुमार आशीष चौहान , रेशमा, सोनम शामिल रहे.