ऋषिकेश : रूसा फार्म से शराब तस्करी के आरोप में नानकमत्ता निवासी 1 अभियुक्त गिरफ्तार

ऋषिकेश : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया है| आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गणों को उपरोक्त क्रम में कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया गया है। जिस क्रम में दिनांक 20 दिसंबर 2023 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर रूषा फार्म से एक अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्त-
बलविंदर सिंह पुत्र गुरु दयाल सिंह निवासी ग्राम बिचवा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर
बरामदगी-
1-कुल 50 लीटर कच्ची शराब
पुलिस टीम-
1-उप निरीक्षक जगत सिंह चौकी प्रभारी श्यामपुर
2-हेड कांस्टेबल अमित राणा
3-कांस्टेबल नंदकिशोर
4-कांस्टेबल शीशपाल
5-कांस्टेबल मनमोद राणा