ऋषिकेश में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या में शिक्षक के पद से सेवानिवृत शिक्षकों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया
- शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत हुए शिक्षकों ने अपने विचार रखे
- राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी, रूषाफार्म गुमानीवाला में शिक्षक दिवस मनाया गया
- शिक्छाषकों ने छात्र-छात्राओं को शिष्टाचार – सदाचार का पाठ बताया एवं सदैव सन्मार्ग पर चलने हेतु प्रोत्साहित किया
ऋषिकेश : राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार दिनांक 4 सितंबर 2024 को राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी, रूषाफार्म गुमानीवाला में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विभिन्न क्षेत्रों से शिक्षक के पद से सेवानिवृत शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था । जिन्होंने समाज सेवा में अपने कई वर्ष समर्पित किए जिनमें गिरीश शर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर, डाकपत्थर), पुरुषोत्तम दत्त बिजल्वाण (प्रधानाचार्य- शिशु मंदिर योजना) सूरत सिंह अधिकारी (पूर्व प्रधानाचार्य- हाईस्कूल डाम्टा उत्तरकाशी), विशालमणि पैन्यूली (पूर्व प्रधानाचार्य- राजकीय इंटर कॉलेज, गलियाखेत, प्रताप नगर) कृष्ण भट्ट (पूर्व प्रधानाचार्य रीता राजकीय इंटर कॉलेज गढ़ी श्यामपुर), शंभू प्रसाद सती (पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, सरोजनी नगर दिल्ली) उपस्थित थे।सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों के द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में उन पहलुओं को उजागर किया जो शिक्षा के क्षेत्र एवं राष्ट्रहित में आज भी अपना योगदान दे रहे हैं l साथ ही साथ छात्र-छात्राओं को शिष्टाचार – सदाचार का पाठ बताया एवं सदैव सन्मार्ग पर चलने हेतु प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश्वर प्रसाद सेमवाल, समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित थे l