ऋषिकेश: विद्या मंदिर आवास विकास का हुआ गृह परीक्षा परिणाम घोषित व विद्यालय की पत्रिका का हुआ विमोचन

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश: विद्या मंदिर आवास विकास का हुआ गृह परीक्षा परिणाम घोषित व विद्यालय की पत्रिका का हुआ विमोचन।

आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा 6,7,8,9,11 का गुरुवार को परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। साथ ही प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पांडेय के कुशल नेतृत्व में इस पावन बेला पर विद्यालय की प्रथम बार “अमृत गंगा”के नाम से प्रकाशित विद्यालय की पत्रिका का भी विमोचन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य व सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

ALSO READ:  CM धामी ने रक्षा मंत्री से मुलाकात की, रानीखेत और लैंसडाउन छावनी क्षेत्र को नगर पालिकाओं के साथ विलय करने का अनुरोध किया

विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर कक्षा सप्तम की सृष्टि रतूड़ी व द्वितीय कक्षा सप्तम के अभिषेक राणा एवम तृतीय स्थान पर कक्षा सप्तम इशिका चौहान रही । कार्यक्रम मेंअतिथि वैभव गोयल द्वारा इन्हे 500₹ की नगद धनराशी भी दी गई । सभी विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा पुरस्कार देकर ओर बुलंदियों को छूने के लिए प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि कुल पंजीकृत 880 परीक्षार्थी थे , तथा विद्यालय का रिजल्ट 98.18%रहा।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा प्रत्येक कक्षा में 6,7,8,9 11 के प्रथम , द्वितीय,तृतीय को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय में आए सभी अतिथियों का स्मृति चिह्न देकर व माला पहनाकर विद्यालय परिवार व प्रधानाचार्य द्वारा उनका अभिवादन किया गया ।

ALSO READ:  रायवाला पुलिस ने किया इंडियन को गिरफ्तार, चाक़ू के साथ

कार्यक्रम में वैभव गोयल (पुरातन छात्र व समाज सेवी) ने विद्यालय में 5,100 रुपए सहयोग के रुपए भी दिए।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने सभी छात्र छात्राओं को जो अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए उन्हें व जो पास हुए सभी को अगली कक्षा में जाने की शुभकामनाएं दी, व जो विधार्थी अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए व अनुतीर्ण हुए उन्हें भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल (डाटा कंप्यूटर के संस्थापक),प्रतीक कालिया(महामंत्री नगर व्यापार उद्योग मंडल),दिनेश सेमवाल (,एम्स मेडिकल, पर्यावरण संरक्षण), रामकृष्ण पोखरियाल (शिक्षक), खुसवंत (शिक्षक), श्रीमती चंदोला, नागेंद्र पोखरियाल, नरेंद्र खुराना,रीना गुप्ता,अनिल भंडारी, रजनी गर्ग व अभिभावक और छात्र छात्राएं व गणमान्य व्यक्ति
मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English