ऋषिकेश में 20 बीघा निवासी को शराब तस्करी के आरोप में रायवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अभियान एवं आगामी लोक सभा चुनाव के तहत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन मे जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जनपद देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना रायवाला पुलिस द्वारा दिनांक 12.04.2024 को मुखबिर की  सूचना  पर छिद्दरवाला चौक के पास  01 अभियुक्त को वाहन संख्या UK14J-5527 मे 110  पव्वे देशी शराब जाफरान को अवैध रुप से ले जाते हुए  हुये गिरफ्तार किया । रायवाला पुलिस के मुताबिक़,   गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0-76/2024 धारा 60/72 आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
********************************
(1). रवि चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी ग्रा0जयपुर पो0ओ0जडोदा पाँडा सहारनपुर हाल पता गली न0 05 बीस बीघा आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र -21 वर्ष 
बरामदगी विवरण
*****************
(1).अभियुक्त के कब्जे 110 पव्वे देशी शराब जाफरान बरामद होना ।
(2) अभियुक्त के कब्जे से वाहन संख्या UK14J-5527 बरामद ।
पुलिस टीम-
*************
1. कानि0 1161 अनीत कुमार   , थाना रायवाला
2. कानि0 1392 अर्जुन ,थाना रायवाला

Related Articles

हिन्दी English