जमशेदपुर : भारत के टॉप ब्यापारी रतन टाटा ने कप केक के साथ मनाया जन्मदिन, यंग असिस्टेंट ने गाया गीत, देखें वीडियो
जमशेदपुर : ऐसे भी मनाते हैं जन्म दिन, एक सीख है एक सन्देश है लोगों के लिए. रतन टाटा के पास कोई पैसे की कमी नहीं है लेकिन उन्होंने जिस सादगी से अपना जन्म दिन मनाया वह देखने लायक है. इससे आम आदमी को भी सन्देश जाता है. इसलिए रतन टाटा महान लोगों में शामिल हैं. टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा मंगलवार को 84 साल के हो गए।
इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं वीडियो-
देश के सम्मानित उद्योगपति अपनी सादगी के लिए प्रसिद्ध है। जन्मदिन के अवसर पर दुनिया भर से रतन टाटा को बधाई मिल रही है। रतन टाटा का जन्मदिन 28 दिसंबर है और इसी दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन, स्पाइडरमैन फिल्म के निर्माता सहित अन्य महान विभूतियों का भी जन्मदिन है। बुधवार को लिंक्डइन पर बुधवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें टाटा कप केक पर कैंडल बुझाते दिख दिख रहे हैं। क्लिप को टाटा मोटर्स फाइनेंस के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर वैभव भोइर ने पोस्ट किया है। वीडियो में उद्योगपति शांतनु नायडू के साथ दिखाई दे रहे थे, जो उनके कार्यालय में उप महाप्रबंधक के रूप में कार्य करते हैं। नायडू ने ताली बजाई और अपने बॉस के लिए जन्मदिन का गीत गाया, कंधे पर थपथपाया और केक खिलाया। क्या शानदार और सौम्य तरीके से मनाया जन्म दिन.
वहीँ राजनेताओं और कारोबारियों ने मंगलवार को ट्वीट कर टाटा को जन्मदिन की बधाई दी थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट किया, “पद्म विभूषण श्री रतन टाटा जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।” “उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करते हैं।”