राष्ट्रीय जनता पॉवर (RJP) ने मनाया नववर्ष गंगा किनारे स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर में हवन यज्ञ और हनुमान पाठ कर

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • राष्ट्रीय जनता पॉवर  (राजपा/RJP) के बैनर तले मना हिन्दू नव वर्ष विक्रम  संवत २०८२, संगठन  ने हवन, यज्ञ कर हनुमान पाठ कर मनाया नव वर्ष  गंगेश्वर महादेव मंदिर में 
  • राजपा  एक सामजिक और धार्मिक संगठन है,जो समाज में आम जन के लिए काम करता है आम जन की मदद करता है 
oppo_2

ऋषिकेश:  (मनोज रौतेला) राष्ट्रीय जनता पॉवर (RJP) संगठन ने रविवार को  नव संवत्सर, हिन्दू नववर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर हवन यज्ञ कर और हनुमान पाठ कर मनाया. गंगा किनारे वीरभद्र इलाके में गंगेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को हवन यज्ञ में मौजूद  संगठन से जुड़े लोगों और आम जन ने अपनी तरफ से  आहुति दी. संगठन के अध्यक्ष और शिवाजी नगर से पार्षद  सुरेन्द्र सिंह नेगी सुर्री के अनुसार हमें ख़ुशी है नव वर्ष के पहले दिन हमने माँ गंगा किनारे हवन यज्ञ कर सबके सुख शांति के लिए यज्ञ किया. कुछ समाज के प्रतिष्ठित लोगों का सम्मान किया. जिन्हूने समाज में अपनी भूमिका निभाई है या जो निभाते रहे हैं. उन्हूने सनातन धर्म के लिए युवाओं के जुड़ने का आह्वान किया. सिदार्थी नाम नवसंवत्सर (२०८२)  का स्वागत किया गया.  नेगी के अनुसार,  सनातनी नव वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होता है इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना आरंभ की थी. आज के दिन को नव संवत्सर के नाम से जाना जाता है. साथ ही चैत्र वासंतिक नवरात्र भी इसी दिन आरंभ होते हैं. उन्होंने समस्त देशवासियों को नव संवत्सर की मंगलबेला पर शुभकामनाएं प्रदान की. इस अवसर पर एम्स से जुड़े डॉक्टर वरुण, आयुर्वेदाचार्य डा संजीव श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह, अधिवक्ता व बैराज से कांग्रेस  पार्षद  अभिनव मलिक का सम्मान किया गया. हर्ष व्यास, युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता  भुवनेश्वर प्रसाद उर्फ़  भास्कर भरद्वाज, पंडित नरेन्द्र शर्मा, बोबी रांगढ़,संजय सिल्स्वाल, हिमांशु रावत,  यशवंत रावत, अनिता कोटियाल, समेत  संगठन से जुड़े लोग उनके परिजन और  व अन्य स्थानीय  लोग मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English