ऋषिकेश : मायाकुंड स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर के रामेश्वर दास को विरक्त वैष्णव मंडल से किया निष्कासित

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • मायाकुंड स्थित रामानंद संत आश्रम में विरक्त वैष्णव मंडल समिति की बैठक हुई 
ऋषिकेश ऋषिकेश : रविवार को मायाकुंड स्थित रामानंद संत आश्रम में विरक्त वैष्णव मंडल समिति की बैठक हुई.  बैठक में मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर मायाकुंड  के रामेश्वर दास को विरक्त वैष्णव मंडल ऋषिकेश एवं श्री रामानंदीय श्री वैष्णव मंडल हरिद्वार से निष्कासित किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार एवं ऋषिकेश के वैष्णव स्थानों की महान्ताई मंडल को आवेदन के उपरांत ही संपादित होती है। परंतु रामेश्वर दास ने हरिद्वार, ऋषिकेश के संतो में विघटन उत्पन्न करते हुए परंपरागत मंडल को आवेदन दिए बिना किसी तीसरे अमान्य मंडल के साथ मिलकर स्थान पर अयोग्य व्यक्ति को महंत बनाने का कुप्रयास किया।मंडल ने श्री रामानंदीय श्री वैष्णव मंडल हरिद्वार से विचार विमर्श कर के  सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि रामेश्वर दास के साथ व्यवहार समाप्त करते हुए मंडल से निष्कासित किया जाता है। आज से हरिद्वार, ऋषिकेश के वैष्णव स्थानों से कोई भी संत महंत एवं अभ्यागत साधु निमंत्रण पर रामेश्वर दास के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होंगे एवं हरिद्वार, ऋषिकेश के वैष्णव स्थानधारी रामेश्वर दास को अपने किसी भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित नहीं करेंगे।
मंडल के पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि यदि रामेश्वर दास ने  विरक्त वैष्णव मंडल की अनुमति के बिना किसी अयोग्य व्यक्ति को स्थान का उत्तराधिकारी बनाने का प्रयास किया तो  हनुमान मंदिर की सम्पत्ति के संरक्षण के लिए रामेश्वर दास को महंत पद से विमुक्त किया जाएगा एवं रामानंद संप्रदाय के किसी योग्य विरक्त संत को महंत नियुक्त किया जाएगा।बैठक में जगद्गुरु दयाराम देवाचार्य, महामंडलेश्वर ईश्वर दास, महामंडलेश्वर वृन्दावन दास, महामंडलेश्वर चक्रपाणि दास, महामंडलेश्वर हरिचरण दास, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, स्वामी गोपालाचार्य, महंत कृष्णमुरारी दास, महंत सुदर्शनाचार्य, महंत रविंदर दास, महंत निर्मल दास, महंत छोटन दास, महंत रामशरण दास, महंत सीताराम दास, महंत लालबिहारी दास, महंत करुणाशरण दास, गोपाल दास, राम चंद्र दास, प्रहलाद दास, पवन दास,अरविंद दास, ध्यान दास, शांताराम दास कोतवाल आदि उपस्थित हुए।

Related Articles

हिन्दी English