ऋषिकेश में सभी मोर्चे के अध्यक्ष महामंत्री की बैठक में पहुंचे राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल
रिकॉर्ड संख्या में सदस्य बनाकर कार्यकर्ता पार्टी को और मजबूती प्रदान करें
- कार्यकर्त्ता कीर्तिमान बनायें नए सदस्यों को जोड़ कर पार्टी से : नरेश बंसल
- ऋषिकेश पहुंचे थे मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल
- जिला कार्यालय में ऋषिकेश मंडल द्वारा सभी मोर्चे के अध्यक्ष महामंत्री की बैठक का हुआ था आयोजन
ऋषिकेश : शनिवार को जिला कार्यालय में ऋषिकेश मंडल द्वारा सभी मोर्चे के अध्यक्ष महामंत्री की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा मंडल अध्यक्ष सुमित पवार सदस्यता अभियान संयोजक चंदेश्वर यादव संजीव पाल मंडल महामंत्री पवन शर्मा नितिन सक्सेना जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान और पदाधिकारी में उपस्थित रहे माननीय नरेश बंसल द्वारा बताया गया कि अधिक से अधिक संख्या भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की संख्या को बढ़ाना है. घर घर और आम जन के बीच पहुंचें कार्यकर्त्ता. विश्व की सबसे पार्टी के सदस्य बनना हर किसी के लिए सौभाग्य की बात है. ऐसे में आज विश्व भारत की तरफ देख रहा है. क्यूंकि भाजपा की नीति से देश विकास के पथ पर अग्रसर है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज विश्व आस लगाए बैठा है. हर कोई उनसे मिलने को आतुर है. हर कोई उनकी नीति की तारीफ कर रहा है. यह सब इस पार्टी के असंख्य कार्यकर्ताओं की दिन रात मेहनत से हो पाया है. आम जन का आशीवाद से हुआ है.