रायवाला : मासिक धर्म,  स्वच्छता हार्मोनल बदलाव सहित किशोरावस्था में होने वाली बीमारियों को लेकर वर्कशॉप आयोजित की गयी हरिपुर कलां में

व्यक्तिगत स्वच्छता, यौन शिक्षा व पोषक आहार के बारे में भी विस्तार से बताया गया डा. प्रणति दास ने

ख़बर शेयर करें -
  • श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायवाला  की शानदार मुहीम युवतियों को जागरूक करने के मामले में आयोजित की वर्कशॉप 
  • मुख्य चिकित्सक प्रणति दास ने छात्राओं के साथ माहवारी के समय संक्रमण से बचने के बारे में विस्तार से चर्चा की और शरीर में होने वाले परिवर्तन के बारे बताया
रायवाला :  हरिपुरकलां स्थित भागीरथी विद्यालय में श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायवाला की ओर से 11 से 18 वर्ष तक की किशोरियों के लिए आयोजित कार्यशाला में मासिक धर्म,  स्वच्छता हार्मोनल बदलाव सहित किशोरावस्था में होने वाली बीमारियों की जानकारी दी गयी। जिसमें व्यक्तिगत स्वच्छता, यौन शिक्षा व पोषक आहार के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
अस्पताल की मुख्य चिकित्सक प्रणति दास ने छात्राओं के साथ माहवारी के समय संक्रमण से बचने के बारे में विस्तार से चर्चा की और शरीर में होने वाले परिवर्तन के बारे बताया। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म एक जैविक प्रक्रिया है। बालिकाओं को उनकी उम्र के हिसाब से सही जानकारी समय पर मिल जाए तो वह परेशानियों से बच सकती हैं। इस दौरान चलचित्र के माध्यम से सही खानपान, पोषण, यौन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, चोट एवं लैंगिक हिंसा तथा मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के महत्व, संतुलित आहार के विषय में जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य रीनू खन्ना ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम बालिकाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान डा. आकृति थपलियाल, ऋतु थपलियाल, मैनेजर उषा रतूड़ी, विनया भट्ट, भूपति मिश्रा, चित्रवीर क्षेत्री, दीपक जोशी, वंदना सारस्वत, नीता उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English