रायवाला :छिद्दरवाला चौक पर सड़क पार करते समय ट्रक ने बुजुर्ग को टक्कर मारी,मौत..शव को एम्स भेजा गया
रायवाला/ऋषिकेश : छिद्दरवाला चौक पर सड़क पार करते समय बेलगाम ट्रक ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। घटना में बुजुर्ग की मौत हो गयी है. रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला चौक की घटना है. हादसे की सूचना मिलने पर रायवाला पुलिस ने घायल को 108 सेवा से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है.
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार रात 10.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि छिद्दरवाला चौक के पास हादसा हो गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे घायल बुर्जुग को 108 आपातकालीन सेवा से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस दौरान प्रत्यशदर्शियों से हादसे की जानकारी जुटाई तो पता चला कि मृतक कल्याण सिंह (62) पुत्र स्व. स्वरूप सिंह निवासी छिद्दरवाला में यहां पर रिश्तेदार के पास आया था. वापसी के दौरान सड़क पार करते समय एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें ट्रक मारकर घायल कर दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.
थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी. शव कब्जे में लेकर एम्स ऋषिकेश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.