रायवाला : मोबाइल टावर की बैटरियां चोरी करता था,  फरार चल रहा था हुआ गिरफ्तार, माल भी बरामद

ख़बर शेयर करें -
  • मामले में एक अभियुक्त पहले गिरफ्तार हो चुका था यह फरार चल रहा था 
रायवाला : थाना रायवाला पुलिस द्वारा मोबाईल टावरो की बैटरीयाँ चुराने की घटना को अजांम देने  वाला  वाछिन्त /फरार चल रहे अभियुक्त को  गिरफ्तार  है. दरअसल,  दिनांक 06.01.2024 को वादी जय प्रकाश पुत्र नन्नुकीराम निवासी ग्राम पोस्ट परवेजनगर बदाँयू उत्तर प्रदेश हाल पता ग्राम गुमानीवाला मनसा देवी ऋषिकेश मो0न0 74670200057 द्वारा थाना पर उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया गया की दिनांक 01.01.2024 को  ए0टी0सी0 कम्पनी का मोबाईल टावर खाण्ड न0-01 लगा है उसकी बैटरीया चोरी कर ली  गयी है ।
प्रार्थना पत्र पर प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पर मु0अ0स0 02/24  धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर की सूचना पर 14 घंटे के अन्दर दिनांक 06.01.2024 को थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत सुसवा नदी पुल पास सत्यानाराण मंदिर से करीब 20 मीटर  सडक से अन्दर से चोरी करने वाले एक अभियुक्त दीपक चन्द्र हटवाल पुत्र स्व0  बृजमोहर हटवाल निवास ग्राम व पोस्ट गडोरा थाना कोतवाली चमोली जिला चमोली उम्र  40 वर्ष को चोरी के माल सहित व चोरी मे प्रयुक्त सामान के साथ गिफ्तार किया गया । विवेचक उ0नि0 बिनेश कुमार द्वारा बयानो एवं साक्ष्यो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 379 का लोप कर  धारा 457/380/411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्त का 01 साथी जो उसी समय से  फरार चल रहा था । आज दिनांक 19.01.2024 बजे मुखबीर की सूचना पर रायवाला क्षेत्रान्तर्गत मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे पुराने रेलवे फाटक के पास से चोरी के अन्य माल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को कोर्ट  पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया है। पुलिस इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.
वाछिन्त गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
(1)- लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल पुत्र शिवप्रसाद थपलियाल नि0 नन्दवान गांव पट्टी सिलगढ ब्लाँक जखोली रूद्रप्रयाग
बरामदगी का विवरण-
(1) 37 बैटरी के प्लास्टिक के काले रंग के ढक्कन बरामद
(2)  44 बोल्ट व वारसल लोहे बरामद
(3) चोरी के औजार प्लास व पेचकस  बरामद
पुलिस टीम-
(1). अपर उ0नि0 योगेन्द्र कुमार ,थाना रायवाला
(2). हे0कानि0 336 शहवान अली  ,थाना रायवाला
(4).  कानि0 1392 अर्जुन , थाना रायवाला

Related Articles

हिन्दी English