रायवाला : ‘ममत्व’ के तत्व को मन में रखकर श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में 300 शिशुओं का जनमोत्स्व सर्टिफिकेट देकर और केक काट कर मनाया

ख़बर शेयर करें -

रायवाला : (मनोज रौतेला) सत्य यही है… और सेवा भी। मानवता की सेवा कैसे हो यह देखना हो तो रायवाला में आइये और देखिये श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में। “ममत्व” पर आधारित यहां की कार्यप्रणाली का या कहिये सेवा का हर कोई कायल है। इस हॉस्पिटल में कोई कैश विंडो नहीं है। सब निशुल्क।जच्चा बच्चा का ख्याल जिस तरीके से उपचार के दौरान रखा जाता है वह काबिले तारीफ है।

शुक्रवार को रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में अबतक 300 शिशुओं जन्म होने पर उनका जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें 165 मेल चाइल्ड और 135 फीमेल चाइल्ड हैं। इस दौरान थाना रायवाला के प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जन्मोत्सव कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कह कि श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल द्वारा गर्भवती महिलाओं को बेहतर मेडिकल सुविधाओं के साथ निःशुल्क प्रशव की सुविधा देकर क्षेत्र की महिलाओं व नवजात शिशुओं को एक नया जीवन दे रही है।साथ ही उन्होंने कहा,आजकल बच्चों को छुई मुई नहीं बल्कि थोड़ा रफ एंड टफ बनाना चाहिए। ताकि वह आने वाले चुनौतियों से शारीरिक तौर पर निटपटने के लिए तैयार रहें.

ALSO READ:  रायवाला पुलिस ने किया इंडियन को गिरफ्तार, चाक़ू के साथ

इस अवसर पर मौजूद सर्च माई चाइल्ड फाउंडेशन की निदेशक कुसुम कण्डवाल भट्ट ने बताया ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओं व शिशुओं के लिए वरदान से कम नहीं है। पहाड़ के महिलाओं के लिए यह वरदान साबित होगा आने वाले समय में।कुसुम खुद रायवाला की रहने वाली हैं और वे वर्तमान में दिल्ली एनसीआर के अलावा कईं राज्यों में लापता हुए बच्चों की खोजबीन और उनके सुनहरे भविष्य निर्माण के लिए काम कर रहीं हैं। आपको बता दें, जल्द ही यह हॉस्पिटल 30 बेड होने जा रहा है। वर्तमान में यहाँ आस पड़ोसी के अलावा दूर दराज से भी गर्भवती महिलायें आ रहीं हैं। जो यहाँ आया मुस्कराहट ले कर जाता है।

ALSO READ:  देहरादून : रेरा की समीक्षा बैठक...3 वर्ष से अधिक (2022 से पूर्व के) पेंडिंग है पहले  उनको प्रायोरिटी के आधार पर शीघ्रता से निस्तारित करें :CS

इस दौरान अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणती दास, डॉ अंजली नाथ, डॉ ऋतु, प्रबंधक उषा रतूड़ी, सहायक प्रबंधक भूपति मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी चित्रवीर क्षेत्री, प्रोफेसर सच्चिदानंद तिवारी, अनीता कंसवाल, नीलम, पूजा देवरानी आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर 65 शिशुओं के जन्म प्रमाण पत्र वितरण किए गए।

Related Articles

हिन्दी English