रायवाला : ट्रक ने विक्रम में मारी टक्कर, एक महिला की मौत, तीन अन्य यात्री घायल

रायवाला : गुरूवार को थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत रायवाला अण्डर पास के पास एक डम्पर वाहन संख्या UK08 CB-4939 ने विक्रम में टक्कर मार दी. विक्रम में यात्री थे. जिसमें से एक महिला यात्री की मौत हो गयी है. ट्जोरक /डम्पर जो ऋषिकेश से हरिद्वार की तरफ जा रहा था । वाहन चालक वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए विक्रम संख्या UK08TA-3611 को पीछे से टक्कर मार दी । जिसमें बैठी यात्री घायल हो गए. रायवाला पुलिस द्वारा तत्काल कार्यावाही करते हुए घायलों को 108 के माध्मय से एम्स ऋषिकेश पहुचाया गया। घायलों में एक महिला आनन्दी देवी कुकरेती पत्नी चक्रधर कुकरेती को डॉक्टर्स द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर वाहन चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । वाहन को कब्जे में पुलिस ने लिया है। मामले में आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता मृतक व घायल-
1.आनन्दी देवी कुकरेती पत्नी चक्रधर कुकरेती निवासी प्रतीत नगर रायवाला (मतृक )
2. सुनीता कुकरेती पत्नी अशोक निवासी प्रतीत नगर रायवाला (घायल)
3. सुभान पुत्र सहजाद निवासी गुगरपट्टी सुजुड कच्ची सडक मु0नगर (घायल )
3. रहमान पुत्र अहसान निवासी प्रदार्था थाना पथरी हरिद्वार (घायल )