रायवाला : लॉक तोड़कर स्कूटी चोर ले गया, हुआ गिरफ्तार , स्कूटी भी बरामद 

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
रायवाला :  थाना रायवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 1 अभियुक्त को चोरी की स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार.दरअसल, दिनांक 29.01.2024 को वादी सोहन लाल सेमवाल पुत्र स्व0 रिखि राम सेमवाल निवासी प्रतीत नगर रायवाला द्वारा 112 पर सूचना दी गयी की उनकी स्कूटी संख्या UK14D-6826 जो घर के बाहर खडी की गयी थी. जिसको अज्ञात चोर द्वारा लाँक तोडकर चोरी कर ले गया है। चोरी की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चीता कर्मगणो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को चोरी के वाहन के साथ प्रतीत नगर सेमवाल काँम्पलेक्स के पास से गिरफ्तार किया गया। घटना के सम्बन्ध मे वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0स0-14/24 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
(1)- राकेश चौहान पुत्र सुरमान सिह चौहान निवासी ग्राम–अरोली थाना मुनी की रेती टिहरी गढवाल उम्र-32 वर्ष
पुराना आपराधिक इतिहास अभियुक्त का —
(1). मु0अ0स0 258/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट ,थाना रायवाला में पहले से दर्ज है-
बरामदगी का विवरण-
(1)- चोरी की गयी स्कूटी संख्या UK14D-6826 एक्टीवा ग्रे कलर बरामद ।
 (अनुमानित किमत-95000/-रुपये)
पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया –
1.उ0नि0 कुशाल सिह रावत ,थाना रायवाला
2. कानि0 1286 अमित सैनी ,थाना रायवाला
3.कानि0 715 सन्दीप कुमार ,थाना रायवाला

Related Articles

हिन्दी English