रायवाला पुलिस द्वारा फरार 2 वारंटियों को किया गिरफ्तार, दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट था जारी

ऋषिकेश : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान मे प्रदेश स्तर पर प्रचलित अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने हेतु आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न न्यायालय से निर्गत गैरजमानतीय वारन्ट की शत-प्रतिशत तामील किये जाने के अनुक्रम में। सहायक पुलिस अधीक्षक /प्रभारी थाना रायवाला के निर्देशन मे थाना रायवाला पुलिस द्वारा दिनांक 28.03.2024 को न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारन्ट के सम्बन्ध मे कार्यवाही करते हुए फरार 2 वारंटियों के ठिकाने पर दबिश देकर कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया । वारंटीयो को समय से न्यायालय पेश किया जायेगा.
गिरफ्तार वारन्टी का नाम पता –
1.वाद संख्या 0021/2016 धारा 3/6/11व पशु क्रुरता एक्ट मे अभियुक्त – जावेद पुत्र नूरहसन निवासी वार्ड न0 02 किला मौहल्ला लण्ढौरा थाना मगलौर हरिद्वार उम्र- 32 वर्ष
2. वाद संख्या1428 /17 धारा 60 आबकारी एक्ट मे अभियुक्त – सुधिर कुमार पुत्र वीर सिह निवासी ढालवाला एचपी गैस गौदाम के पास ऋषिकेश
पुलिस टीम-
1.अ0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार ,थाना रायवाला
2. अ0उ0नि0 अरुण कुमार ,थाना रायवाला
2.हे0कानि0 336 शहवान अली थाना रायवाला
3. कानि0 1392 अर्जुन ,थाना रायवाला
4. कानि0 1161 अनीत कुमार ,थाना रायवाला