रायवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 1 अभियुक्त को चोरी मोबाइल के साथ  गिरफ्तार किया गया

ख़बर शेयर करें -
रायवाला : दिनांक 10.06.24 को वादी शुभम पुत्र  प्रेम सिंह रावत निवासी वैदिक नगर 3 रायवाला  द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए तहरीर देकर अवगत कराया की सौरव के द्वारा  दिन के समय मेरी दुकान से पोको कंपनी का रंग आसमानी मोबाइल चोरी कर लिया गया है।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार थाना रायवाला पर मु0अ0स0 130/24 धारा 380/ भादवि बनाम सौरव पंजीकृत किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण हेतु टीम गठित कर उचित दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया। थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर मुखबीर की सूचना पर चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले  अभियुक्त सौरव को दिनांक 10.06.24 को रायवाला क्षेत्रान्तर्गत  स्थित घर के बाहर  से चोरी किये गये मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । मोबाइल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढौत्तरी की गई  अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम – पता-
(1). सौरव उर्फ बंटी पुत्र श्री पप्पू कुमार निवासी वैदिक नगर 3 थाना रायवाला उम्र 25वर्ष
बरामदगी का विवरण-
01 मोबाइल पोको कंपनी का
पुलिस टीम-
1.अ0उ0नि0   अरुण कुमार,थाना रायवाला
2.कानि0 980 गोनी पुरी   ,थाना रायवाला
3.कानि0 478 अनिरुद्ध   ,थाना रायवाला

Related Articles

हिन्दी English