रायवाला : पुलिस ने प्रतीत नगर से 2 को किया गिरफ्तार, लडाई झगडा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने के आरोप में



रायवाला : पुलिस को लडाई झगडा की सूचना प्राप्त हुई जिस सूचना पर अपर उ0नि0 व चीता पुलिस कर्मगण प्रतीत नगर रायवाला पर मौके पर पहुँचे मौके पर देखा तो दो पक्ष आपस में पैसों के लेनदेन को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे. एक दूसरे के साथ मकान की खिडकी दरवाजे लगाने को लेकर लड़ाई झगड़ा में मारपीट पर उतारू थे । पुलिस द्वारा दोनों पक्षों ओ शान्त करने का काफी प्रयास किया. किन्तु नही माने और दोनों पक्ष लगातार आपस मे लडाई झगडा करते रहे. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों को यदि गिरफ्तार न किया जाता तो कोई संज्ञेय अपराध कर सकते थे । कोई अन्य कारण न देखते हुए दोनों पक्षों की गिरफ्तारी की गयी. धारा 107/116/151 सीआरपीसी के तहत दोनों को गिरफ्तार किया गया ।
दोनों के नाम व पता हैं-
(1). विपिन कुमार पुत्र श्यामलाल नि0 प्रतीतनगर एल0जी0 प्लॉट निकट आर्मी पम्प हाउस थाना रायवाला देहरादून उम्र – 30 वर्ष लगभग
(2). प्रवीन कुमार पुत्र राजसिंह निवासी प्रतीतनगर एल0जी0 प्लॉट निकट आर्मी पम्प हाउस थाना रायवाला देहरादून उम्र – 35 वर्ष
पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया उनके नाम हैं.
(1)-अ0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार ,थाना रायवाला
(2)-कानि0 1286 अमित सैनी ,थाना रायवाला
(4)- कानि0 715 सन्दीप ,थाना रायवाला