रायवाला : सुसवा नदी में बने तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत

ख़बर शेयर करें -
रायवाला : नदी में बने तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक नहाने के लिए सुसुवा नदी में गया था. प्रतीतनगर के मुर्गीफार्म मोहल्ला निवासी लाल बहादुर उम्र 48 वर्ष पुत्र स्व  बल बहादुर मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे नहाने के लिए घर से कुछ ही दूर स्थित सुसुवा नदी में गया था। नहाते वक्त नदी के तालाब में डूबने से लाल बहादुर की मौत हो गयी। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह जब 9:00 बजे तक भी घर नहीं पहुँचा तो उसकी खोज तलाश की गयी। परिजन नदी की ओर देखने गए तो वहाँ लाल बहादुर पानी में डूबी अवस्था में मिला। जिसे तत्काल राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुँचाया गया। जहाँ चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया। रायवाला पुलिस ने चिकित्सालय पहुँच पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश भेज दिया है।

Related Articles

हिन्दी English