रायवाला : 10.094 किलो गाँजा के साथ किफायतुल्लाह उर्फ अमीर गिरफ्तार, कार भी सीज

रायवाला : पुलिस द्वारा वांछित/फरार चल रहे नशे के सौदागर 1 अभियुक्त को 10.094 कि0ग्रा0 अवैध गाँजा को कार के साथ जिसका नंबर UK06V5199 EON WHITE कलर, साथ ही इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ किया गिरफ्तार किया गया।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन मे जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जनपद देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के प्रर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक रायवाला द्वारा थाना रायवाला पर टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये ।
थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना रायवाला पर पंजीकृत मु0अ0स0 271/23 धारा 8/20/21ए/29/60 एनडीपीएस एक्ट मे वाछित/फरार चल रहे अभियुक्त को आज दिनांक 20.12.2023 छिद्दरवाला चैक पोस्ट के पास चैकिग के दौरान 10.094 किलो ग्राम अवैध गांजा कार के साथ जिसका नंबर है UK06V5199 EON WHITE कलर मे परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0-272/23 धारा 8/20/60 N.D.P.S.ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास एवं अन्य साथीयो के बारे मे जानकारी की जा रही है। अभियुक्तग को समय से न्यायालय पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम पता –
(1).किफायतुल्लाह उर्फ अमीर पुत्र सलीम निवासी मन्सारहेडी पो0 बसेडा थाना छपार मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष
बरामदगी विवरण-
(1). अभियुक्त के कब्जे से 10.094 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद होना ।
(2). अभियुक्त के पास से कार संख्या UK06V5199 EON WHITE कलर बरामद
(3). एक इलेक्ट्रानिक व 8000/- रुपये नगर बरामद होना ।
पुलिस टीम-
- प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिह चौहान ,थाना रायवाला
- उ0नि0 कुशाल सिह रावत ,थाना रायवाला
- अ0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार ,थाना रायवाला
- हे0कानि0 341 राजीव कुमार ,थाना रायवाला
- कानि0 73 मुनीश कुमार ,थाना रायवाला