रायवाला : केंद्रीय विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया पितामह पितामही दिवस

रायवाला : केंद्रीय विद्यालय रायवाला में आज आज पितामह पितामहि दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य रमेश शर्मा और प्राइमरी हेडमास्टर कमला कनियाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। छोटे बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान दादा दादी की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन सीमा मलिक के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिखा, अनुराधा नेगी, पूनम कंडवाल, यशिका बिष्ट धर्मेंद्र यादव, प्रीति रावत, मुस्कान, सूरज सिंह, आदेश वर्मा,मनमोहन नेगी आदि लोग उपस्थित थे।