रायवाला : पीएम मातृ वन्दना योजना की दी जानकारी, गर्भवती महिलाओं की गोद भाराई व बालिका जन्मोत्सव भी मनाया

ख़बर शेयर करें -

रायवाला: उत्तराखण्ड सरकार के बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के लाभ  की जानकारी के लिए गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बालिका जन्मोत्सव मनाया गया।

वृहस्पतिवार को ग्राम प्रतीतनगर स्थित होशियारी मन्दिर आंगनवाड़ी केन्द्र में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के लाभ की जानकारी देने को आयोजित कार्यक्रम में श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुए उन्हेंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान उचित खानपान व समय समय पर स्वास्थ्य की जाँच और उचित मात्रा में विटामिनस व मिनरल्स  गर्भवती महिलाओं को लेना जरुरी होता है। इस दौरान आयोजित गोद भराई व बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम में डॉ दास ने तिलक कर बालिकाओं को शुभकामनाएँ दी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ती अल्पना कण्डवाल ने जानकारी देते हुए बताया की प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत पहली बालिका के जन्म पर सरकार की ओर से 5000 रूपए व दूसरी बालिका पर भी 6000 हजार रूपए आसान तीन किस्तों में दिए जाएंगे। जिसके लिए समय से अवश्यक दस्तावेज आंगनवाड़ी केन्द्र में उपलब्ध कराना होगा। कार्यक्रम में प्रतीतनगर ग्राम पंचायत की होशियारी मंदिर, प्रतीतनगर, रायवाला स्टेशन, वैदिक नगर भद्रकाली, एलजी कालोनी व मुर्गीफार्म आदि आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्तीयों, सहायिकाओं सहित दर्जनों मातृ, धात्रीयों ने भाग लिया।

ALSO READ:  अरुणाचल प्रदेश की याजिक हिलंग ने साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और कांस्य पदक जीत रचा इतिहास 

कार्यक्रम में संजीविनी अस्पताल की प्रबंधक उषा रतूड़ी, जनसंपर्क अधिकारी चित्रवीर क्षेत्री, नर्सिंग सुपरवाइजर अनिता कंसवाल के आलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अल्पना कंडवाल, भागीरथी भट्ट, बीना बंगवाल, बसंती, पुष्पा,सुनीता, सुनीता कुकरेती, अनिता , राजेश्वरी,कमला, विश्ला, मंजू आदि मौजूद रहे।

ALSO READ:  गजब हाल है...गंगा किनारे पी रहे थे हुक्का, लक्ष्मण झूला पुलिस ने 6 के खिलाफ की कार्रवाई

Related Articles

हिन्दी English