रायवाला : “हरिपुर कलां फ्लाईओवर समस्या” पर निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, ग्रामीणों ने रखी समस्या (Video)

फ्लाईओवर बनने के बाद परेशान हैं हरिपुर कलां वासी गाँव को रास्ते न मिलने की वजह से

ख़बर शेयर करें -

मनोज रौतेला की रिपोर्ट :

रायवाला : पूर्व केंद्रीय मंत्री हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक आज ऋषिकेश विधानसभा के रायवाला के हरिपुरकलां पहुंचे. फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. लम्बे से हरिपुर कलां वासी मांग कर रहे हैं उन्हें रास्ता दिया जाए गांव में जाने का. फ्लाईओवर तो बन गया लेकिन वन विभाग और रेलवे के बीच अब ग्रामीण पिस रहे हैं. अब ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है फ्लाईओवर में जाने के लिए या फिर मुख्य राजमार्ग में आने के लिए. वाक़ेई हरिपुर कलां वासियों के लिए बड़ी समस्या है.

वीडियो में देखिये ग्रामीण समस्या को रखते हुए संसद निशंक के आगे->

बुधवार को हरिद्वार में लोकसभा सांसद निशंक की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण भवन सीसीआर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में संसदीय क्षेत्र के जन समस्याओं को सुनते हुए डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया जो भी जन समस्याएं हैं उसको तत्काल कार्रवाई से समस्याओं का समाधान किया जाए. सीसीआर मैं बैठक के दौरान हरिद्वार जिलाधिकारी सीडीओ एनएचआई रेलवे पीडब्ल्यूडी एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. इसी संदर्भ में हरिपुर कलां से लगते हुए सबसे बड़े फ्लाईओवर के बनाने पर एवं ग्रामीण जनों को कनेक्टिविटी ना दिए जाने के संदर्भ में ग्रामीणों ने जन समस्या को उठाया. पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजयुमो मनोज ज़ख्मोला ने कहा कि एनएचआई ने जो फ्लाईओवर बनाया है. उत्तराखंड का सबसे बड़ा फ्लाईओवर बनाया जिसमें ग्रामीणों की 30 से 40,000 की आबादी को अनदेखा किया. इसमें ग्रामीण जनों की कोई कनेक्टिविटी का प्रावधान नहीं रखा गया है. ग्रामीणों को अतिरिक्त दो से 3 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है. जो पुरानी सर्विस रोड थी उसको भी रेलवे द्वारा एवं वन विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है. जिसके कारण ग्रामीण जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मनोज ज़ख्मोला ने कहा कि पूर्व में ग्रामीण जन आंदोलन थे.

ALSO READ:  कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने पार्टी से दिया इस्तीफा

तब रेलवे द्वारा एवं एनएचआई द्वारा कहा गया था कि जब तक इसका स्थाई समाधान नहीं हो जाता. तब तक रास्ता को बंद नहीं किया जाएगा. लेकिन वर्तमान में रेलवे और वन विभाग द्वारा पुरानी सर्विस रोड का रास्ता बंद कर दिया गया. इन सभी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया. इसमें हरिद्वार सांसद डॉक्टर निशंक ने रेलवे एनएचआई के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि दोनों संबंधित विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर इस समस्या का स्थाई समाधान निकालें. इस समस्या को देखते हुए पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज ज़ख्मोला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री हरिद्वार सांसद निशंक को हाईवे से मौके में जाकर कनेक्टिविटी एवं फ्लाईओवर पर निरीक्षण भी करवाया. जिसमें कनेक्टिविटी से संबंधित विषय पर भी चर्चा की. निशंक ने मौके में जाकर कई खामियों को देखा तथा अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इस समस्या के समाधान के लिए भी निर्देशित किया.

ALSO READ:  पूर्व महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत हुए बागी

आपको बता दें हरीपुर कलां के ग्रामीण रास्ते के लिए ग्रामीण धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं. देहरादून जिले के ऋषिकेश तहसील में पड़ता है हरिपुर कलां गाँव और हरिद्वार सीमा से लगा हुआ है. वहीँ मौके में ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज ज़ख्मोला, उपप्रधान मनोज शर्मा, अंकित बहुखंडी, धर्मेंद्र, मधुर शर्मा, अनीता, पूजा, सीमा आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे.

Related Articles

हिन्दी English