रायवाला : प्रेम चंद अग्रवाल के कैबिनेट मंत्री बनने पर श्यामपुर मण्डल के कार्यकर्ताओं का जश्न, फूटे पटाखे, बंटे लड्डू

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाये जाने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी श्यामपुर मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा मण्डल अध्यक्ष गणेश रावत के नेतृत्व में हनुमान चौक रायवाला एवम बाइपास चौकी श्यामपुर में जोरदार आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवम मिठाइयाँ बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। आपको बता दें प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश विधानसभा से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं और पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके है। इस दरुआन सभी कार्यकर्ता बढ़े ही जोश और उत्साह में नज़र आ रहे थे एवम सारा वातावरण मंत्री की जय जय कार से गुंजायमान हो रहा था।इस अवसर पर गणेश रावत ने कहा कि प्रेमचन्द अग्रवाल को मंत्री बनाया जाना हम सब के लिए गौरव की बात है और अवश्य ही इस क्षेत्र के विकास को और भी अधिक गतिशीलता प्राप्त होगी ।

ALSO READ:  हरियाणा के रोहतक निवासी दो अभियुक्त गिरफ्तार, दो खुखरियों के साथ ऋषिकेश में

इस अवसर पर महामंत्री रवि शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान, कमला नेगी, जिला सह मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, आशीष जोशी, रामेश्वर चन्द्रियाल,पवन पांडेय, दीपक रावत, दीपक जुगलान, दिव्या बेलवाल, नवीन चमोली, बीना बंगवाल, विजेंदर राणा, जसविंदर राणा,बलविंदर , गौतम राणा आदि कार्यककर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

हिन्दी English