रायवाला : आक्रोशित गोरखाली समुदाय पहुंचा थाने में शिकायत करने रेस्टोरेंट मालिक द्वारा आपत्पतिजनक  शब्द प्रयोग करने के विरोध में  

मामला शांत हुआ जब जनरल स्टोर के मालिक और उसकी पत्नी ने  पुलिस के सामने लिखित माफीनामा देकर थाने में गोरखाली  समुदाय से माफी मांगी

ख़बर शेयर करें -
रायवाला : मामला ग्राम छिद्दरवाला का है. यहाँ पर एक दुकान मालिक/रेस्टोरेंट मालिक द्वारा आपत्तिजनक  शब्द का प्रयोग करने का और गोरखाली  समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है गोरखाली समुदाय ने. उसी के विरोध में गोरखाली  समुदाय के काफी लोग रायवाला थाना पहुंचे थे. दरअसल छिद्दरवाला में  मैगी जनरल स्टोर के मालिक ने गूगल मैप पर अपने स्टोर को अंकित करने के लिए उसे बस्ती का नाम गूगल मैप में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया था. यह कहना है गोरखा सुधार समाज के अध्यक्ष के के  थापा का.   उसकी की शिकायत करते समुदाय के लोग थाने में एकत्रित  हुए थे. जब पुलिस द्वारा रेस्टोरेंट मालिक को बुलाया गया और दोनों पक्षों के बीच  आपस में बात-चीत की गयी तो  बाद में  दोनों पक्षों में समझौता हो गया.  जनरल स्टोर के मालिक और उसकी पत्नी ने  पुलिस के सामने लिखित माफीनामा देकर थाने में गोरखाली  समुदाय से माफी मांगी है.  इस दौरान सैकड़ों गोरखाली मुदाय के लोग और प्रधान और प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा भी मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English