रायपुर : निलंबित आईपीएस जीपी सिंह दिल्ली से गिरफ्तार,राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था,ड्यूटी में रहते बनाई थी अकूत संपत्ति

ख़बर शेयर करें -

रायपुर/दिल्ली : अपनी पदस्थापना के दौरान काफी विवादों में रहे पूर्व आईपीएस जीपी सिंह चल रहे थे फरार, पुलिस अकादमी में पदस्थापना के दौरान निर्माण कार्यों में की थी गड़बड़ी, ड्यूटी में रहते बनाई थी अकूत संपत्ति.

निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है। जीपी सिंह लंबे समय से फरार चल रहे थे। एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम उनकी खोजबीन में जुटी हुई थी। कुछ दिन पूर्व ही पूर्व आईपीएस जीपी सिंह ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी। यह बात पता चलते ही एसीबी ने एक विशेष टीम जीपी सिंह को पकडऩे दिल्ली रवाना किया था। इसी बीच जीपी सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है.पहले छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारी हैं जिनके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा है.

Related Articles

हिन्दी English