रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का किया स्वागत भाजपाइयों ने ऋषिकेश भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी के नेत्रत्व में


ऋषिकेश : केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव (रेलवे, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार का ऋषिकेश दौरे के दौरान भाजपाइयों ने उनको पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश मनोज ध्यानी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. ध्यानी ने बताया,उनसे मिलकर अच्छा लगा, वे एक शिक्षित और विजनरी लीडर हैं. युवा नेताओं को खास तौर पर उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इस दौरान, इस अवसर पर विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, सांसद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अनिल बलूनी , कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ,जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल व पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।