ऋषिकेश : ये वाला रेलवे फाटक रहेगा बंद आज, लोगों को बदलना पड़ेगा सड़क वाला रुट

आज सुबह से 7 बजे से शाम 6 बजे तक फाटक बंद होने से लोगों को मनसा देवी फाटक से हो कर जाना पड़ेगा

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : श्यामपुर चौकी के पास वाला रेलवे फाटक बंद रहेगा. ऐसे में गुमानीवाला, भट्टोवाला, अमित ग्राम, मनसा देवी और साथ में लगते हुए बायपास स्थित जितने भी कॉलोनी और गाँव क्षेत्र है उनको समस्या हो सकती है. या उनको घूम कर जाना पड़ेगा. आज सुबह से 7 बजे से शाम 6 बजे तक फाटक बंद होने से लोगों को मनसा देवी फाटक से हो कर जाना पड़ेगा. श्यामपुर चौकी से ट्रैफिक गुमानीवाला-नटराज की तरफ बन रहेगा और सीधे IDPL की तरफ डायबर्ट रहेगा.

ALSO READ:  ऋषिकेश में टूर मैनेजर प्रशिक्षण का समापन समारोह संपन्न, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने वितरित किये प्रमाण पत्र

दरअसल, वीरभद्र स्टेशन के समीप स्थित रेलवे क्रासिंग संख्या 2BRR की मरम्मत का कार्य होना है. रेलवे कि तरफ से दिए गए सूचना के मुताबिक़ ऐसे में लेवल क्रासिंग 2BRR जो कि वीरभद्र स्टेशन के समीप स्थित है. सुरक्षा कि दृष्टि से इसकी नियमित मरम्मत का कार्य करना अति आवश्यक है. जिस कारण यह रेलवे क्रासिंग 2BRR किलोमीटर 05/04_5 )दिनाक 27 /12 /2022 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सड़क यातायात हेतु पूर्ण रूप से बंद रहेगा व् रोड ट्रैफिक डाबरत हेतु इसका वैकल्पिक मार्ग गेट संख्या 3BRR है.

ALSO READ:  ऋषिकेश: परमार्थ में विश्व शहरीकरण दिवस पर आयोजन, शहर सिर्फ इमारतें नहीं, हमारी पहचान, हमारा भविष्य :स्वामी चिदानंद सरस्वती

श्यामपुर चौकी के पास वाला फाटक बंद रहेगा. ऐसे में गुमानीवाला जाने वाले ब्यक्ति को मनसा देवी फाटक से घूम कर जाना होगा. ऐसे में आज सुबह से ही पुलिस कि बैरिकेडिंग लग चुकी है.सारा ट्रैफिक श्यामपुर चौकी से सीधे अंदर वाला रुट हो कर सीधे मनसा देवी बाय पास पर मिलेगा. ऋषिकेश जाने वाले सीधे कोयल घाटी कि तरफ जा सकते हैं.

Related Articles

हिन्दी English