राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक बने राहुल, साकेत बडोला की जगह लेंगे 

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पूर्व निदेशक राहुल को उत्तराखंड में राजाजी टाइगर रिजर्व (आरटीएस) का निदेशक नियुक्त किया गया है।  वे 2004 बैच के भारतीय वन सेवा अधिकारी राहुल, साकेत बडोला का स्थान लेंगे, जिन्हें कुछ समय पहले कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का निदेशक नियुक्त किया गया था।नई भूमिका में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि आरटीआर में बाघ पुनर्वास परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करना उनके एजेंडे में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि चूंकि राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों की आबादी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, इसलिए बाघों की सुरक्षा पर भी अधिक ध्यान दिया जाएगा।

Related Articles

हिन्दी English