सड़क दुर्घटना में दरोगा की मौत, दही लेने जा रहे थे राहुल बालियान

Ad
ख़बर शेयर करें -
अलीगढ़ से दुखद खबर …यहां थाना टप्पल में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई. मुजफ्फरनगर निवासी सब इंस्पेक्टर राहुल बालियान की सड़क हादसे में मौत हो गई. बुलेट बाइक से दही लेने के लिए जा रहे सब इंस्पेक्टर को पिक अप गाड़ी ने कुचला.  क़रीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई पिक अप गाड़ी. भौरा कलां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुंडभर के रहने वाले थे 2023 बैच के मृतक सब इंस्पेक्टर. सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे टप्पल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण बालियान. मृतक के परिजनों में मचा कोहराम, गांव से भी बड़ी संख्या में लोग अलीगढ़ के लिए हुए रवाना।

Related Articles

हिन्दी English