(छात्र संघ चुनाव) ऋषिकेश में राघवेंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ आर्यन संगठन में हुए शामिल

ख़बर शेयर करें -
  • आर्यन संगठन काफी प्रभावित संगठन माना जाता है छात्र संघ चुनाव में
  • ऋषिकेश में छात्र संघ चुनाव से अपने अपने संगठन को मजबूती देने की कवायद हुई तेज, छात्रसंघ संगठन हुए शक्रिय

ऋषिकेश : छात्र संगठन के चुनाव की कवायद हुई तेज। छात्र अपने-अपने संगठन को मजबूत करने के लिए कोशिश कर रहे हैं उसी क्रम में  आर्यन संगठन भी पीछे नहीं रहा।शनिवार को आर्यन छात्र संगठन के पूर्व महासचिव शैलेश बर्थवाल, लकी शर्मा पूर्व महासचिव दीपक रावत के नेतृत्व में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में महासचिव प्रत्याशी राघवेंद्र मिश्रा ने अपनी पूरी टीम के साथ आर्यन छात्र संगठन की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष जय भारद्वाज नगर महासचिव यश राजपूत निवर्तमान महासचिव माधवेंद्र मिश्रा, सूरज सेमवाल, और विश्वविद्यालय की छात्राएं जिनमें भूमिका, प्रतिमा, शिवानी, कंचन, कशिश, जानवी, संजना, स्नेहा, वर्षा,प्रति आदि मौजूद रहे।

ALSO READ:  सरकार  साहित्य और संस्कृति के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध-  सीएम धामी

आपको बता दे छात्र संगठन के चुनाव में आर्यन संगठन काफी प्रभावी साबित रहा है पिछले चुनाव में ऐसे में आर्यन संगठन पर सब की नजर है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और NSUI और आर्यन संगठन ये तीन संगठन प्रमुख तौर पर चुनाव लड़ते आए हैं छात्र संगठन का। तीनों में खासी प्रतिद्वंदिता देखने को मिलती है छात्र संगठन चुनाव की अगर बात करें तो। मानवेंद्र मिश्रा और उनकी टीम के जुड़ने से आर्यन की टीम काफी मजबूत मानी जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि आर्यन अच्छा प्रदर्शन करेगी। क्योंकि छात्रों में मानवेंद्र मिश्रा की अच्छी पकड़ मानी जाती है और वे निवर्तमान महासचिव भी रह चुके हैं इसलिए उनको अनुभव भी है चुनाव लड़ने का।

ALSO READ:  नॉएडा में दो न्यूज़ एंकर गिरफ्तार, आदर्श झा और शाजिया निसार को भेजा जेल ब्लैकमेलिंग और उगाही के आरोप में

Related Articles

हिन्दी English