ऋषिकेश : श्यामपुर गढ़ी इलाके में कश्मीर के पहलगाम में 26 हिंदुओं की हत्या के विरोध में पुतला दहन कर पाकिस्तान का पुतला फूँका गया

 
ऋषिकेश :  कश्मीर के पहलगाम में मुस्लिम कट्टरपंथी  आतंकवादियों द्वारा निर्दोष निहत्थे 26 हिंदुओं की हत्या के विरोध मे गढी रोड श्यामपुर तिराह पर   पुतला दहन पाकिस्तान और आंतकवाद का पुतला फूँका  गया.  हमारे हिंदु परिवार को निर्मम हत्या मे उनके के लिय दो मिनट मौन धारण कर श्रध्दांजलि अर्पित की उपस्थित आशीष रांगड़ (बॉबी), रमन रांगड़, दिनेश चंद्र मास्टर, सीता राम रणाकोटी, रमेश रांगड़, शीशपाल पोखरियाल, संजय सिलसवाल,विनीत रतूड़ी, यशवीर रावत, नरेंद्र राणा, हुकुम पुंडीर, कुशाल चौहान, जसपाल कठौत, विपिन बडोनी,  सरदार, देवेंद्र रावत, जयवीर बिष्ट, विनोद राजभर, आदि लोग मौजूद रहे.
 
 
 




