डोईवाला में बाजार में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का जनसंपर्क अभियान हुआ शानदार
विरोधी उम्मीदवार बौखलाकर कर रहे हैं झूठा प्रचारः वीरेंद्र रावत
डोईवाला : हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ डोईवाला बाजार क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान प्रत्याशी रावत ने कहा, कांग्रेस को मिल रहे अपार जनसमर्थन की वजह से विरोधी उम्मीदवार बौखला गए हैं और जनता के बीच भ्रम पैदा करने के लिए झूठा प्रचार कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत गुरुवार शाम डोईवाला स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचे, जहां परवादून कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का स्वागत किया। रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद में कहा कि जनता से मिल रहे अपार समर्थन की वजह से भाजपा सहित विरोधी उम्मीदवारों में बेचैनी की स्थिति है, इसलिए वो झूठा प्रचार कर रहे हैं, पर जनता सब जानती है इसलिए चुनाव में विरोधियों को मात खानी पड़ेगी। उन्होंने चुनावी अभियान में कार्यकर्ताओं की लगन और मेहनत की तारीफ करते हुए कहा, कांग्रेस कार्यकर्ता ने हमेशा जनता के मुद्दों को आवाज दी है।
रावत ने देहरादून रोड, ऋषिकेश रोड, चीनी मिल और रेलवे रोड पर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में जानकारी दी। जनसम्पर्क अभियान के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। उनियाल ने कहा, कांग्रेस का घोषणापत्र जनता की आवाज है, जिसमें न्याय का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा, भाजपा का झूठ तंत्र ज्यादा दिन नहीं चलने वाला।
इस मौके पर कांग्रेस परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी, डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी, डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,अब्दुल रज्जाक,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,अभिनव थापर, ताजेंद्र सिंह ताज, फूल सिंह लोधी,इंद्रजीत सिंह, लक्ष्मण बिष्ट, राजेश गुरुंग,मोहित नेगी,रंजीत सिंह बॉबी,राजवीर खत्री,सुनील सैनी, सन्नी प्रजापति, हिमांशु जाटव, गौरव मल्होत्रा, प्रमोद कपरुवाण शास्त्री, राहुल सैनी, सावन राठौर, स्वतंत्र बिष्ट, कांग्रेस प्रदेश महासचिव नीरज त्यागी,सुनील थपलियाल,सचिन उनियाल,पूर्व प्रधान उमेद बोरा,मुकेश प्रसाद, प्रकाश नेगी, अनूप चौहान,राजेन्द्र बिष्ट,अफसाना अंसारी,साहिल अली,ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा,इंदरजीत सिंह, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुनील बर्मन,देवराज सावन,आरिफ अली,विमल गोला, योगीश पुंडीर,पन्ना लाल गोयल,सुरेंद्र मनवाल,आशिक अली,राहुल खरोला,राहुल खरोला,भारत भूषण कौशल,कादिर,अकरम आदि उपस्थित रहे ।