देहरादून: सोसाइटी ऑफ अवेयरनेस फॉर वूमेन एडवोकेसी एंड लिटरेसी (सवाल?) संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाएं सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: गुरुवार को नगर पालिका देहरादून के टाउन हॉल में सोसाइटी ऑफ अवेयरनेस फॉर वूमेन एडवोकेसी एंड लिटरेसी (सवाल?) संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2033 एवं शहीद दिवस के उपलक्ष में देहरादून स्थित टाउन हॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें की मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं विशेष अतिथि दीपक जुयाल प्रदेश सचिव शिवसेना, अनुकृति गुंसाई रावत ने शिरकत कर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने का काम किया। वहीं अतिथि पुष्पा वर्तमान, आरती गौड़ , प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा, उत्तराखंड पत्रकार यूनियन अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी ने भी शिरकत कर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने का काम किया। दीपक जुयाल प्रदेश सचिव शिवसेना वा अनुकृति गोसाई रावत ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभ आरंभ क्या।दीपक जुयाल जी ने महिला सशक्तिकरण वा उनके मौलिक अधिकारों के लिए सभी उपस्थित महिलाओं को आश्वासन दिया कि शिवसेना उनके अधिकारों के लिए हमेशा खड़ी है तथा उनके मौलिक अधिकारों का कहीं भी हनन होता है तो शिवसेना उनके साथ संघर्ष करने के लिए हमेशा तैयार है मातृशक्ति को और शक्तिशाली बनाने के लिए शिवसेना हमेशा कर्मठ रहेगी क्योंकि शिवसेना का उद्देश्य मातृशक्ति के साथ आगे बढ़ने का है।

ALSO READ:  ऋषिकेश निवासी बरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला को पार्टी ने दी झारखण्ड में EC की जिम्मेदारी

उनके मूल में ब्रह्मलीन बालासाहेब ठाकरे के सिद्धांत हमेशा जीवित रहेंगे। शिवसेना शुरू से ही मातृशक्ति एवं महिलाओं के सम्मान के लिए प्रखर रूप से आगे रही है। इसलिए ब्रह्मलीन बाला साहेब ठाकरे के भवन का नाम भी मातोश्री के नाम से विश्व प्रख्यात है।

ALSO READ:  मेयर शम्भू पासवान ने पुरानी चुंगी पर किया सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित किया गया उनमें नीलम गर्ग, दिव्या नेगी, राखी उपाध्याय, डॉ विदुषी जैन, बीना बेजुबान, मनीषा, सरिता जुयाल, संगीता, आनंद पुंडीर, मुन्नी, विश, जमुना रावत, साबली गुरंग, वाह संस्था ऑर्गेनाइजर प्रोफेसर विमलेश डिमरी, चंद्रवीर गायत्री, अधिवक्ता राकेश, कार्यक्रम संयोजक हेमलता बहन, सह संयोजिका दीपा, गुड़िया वाव वेदांत मिश्रा और कार्यक्रम में संचालक  मेघा कुंवर ने किया।

Related Articles

हिन्दी English