देवप्रयाग में पीजी कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं हेतु पुरस्कार- वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ
देवप्रयाग : ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग ,टिहरी गढ़वाल में समाजशास्त्र विभागीय परिषद् के अन्तर्गत पुरस्कर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग ,टिहरी गढ़वाल में प्रभारी प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में समाजशास्त्र विभागीय परिषद के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं हेतु पुरस्कार- वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम विभाग प्रभारी डॉ शीतल वालिया ने प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी .ए. तृतीय वर्ष की छात्रा संतोषी मिश्रा ने प्राप्त किया । द्वितीय स्थान बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अमिषा चौहान ने एवं तृतीय स्थान बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा मानसी ने प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम एवम द्वितीय स्थान क्रमशः शाहिल चंद (बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर) एवम विशाल ( बी. ए. तृतीय वर्ष ) ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान संयुक्त रूप से राहुल प्रकाश (बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर) एवं प्रीति(बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर) ने प्राप्त किया । तत्पश्चात श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने विजेता छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान कर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।