ऋषिकेश : श्यामपुर बाईपास से शराब तस्करी के आरोप में प्रियांशु गिरफ्तार

ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 अभियुक्त को अवैध शराब तस्करी/ विक्रय वाहन संख्या-UK14M-5795 स्कूटी टी0वी0एस0 जूपिटर-125 से परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिंह के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ थाना पर नियुक्त अधिकारी व कर्मगणो को उच्चाधिकारी गणो के आदेश –निर्देशो से अवगत कराते हुए अपने- अपने क्षेत्र मे उपरोक्त क्रम में कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है।
ऋषिकेश पुलिस के मुताबिक़, उपरोक्त आदेश के क्रम में दिनांक 27.06.2025 को पुलिस टीम द्वारा थाना ऋषिकेश क्षेत्र श्यामपुर बाईपास ऋषिकेश से 01 अभियुक्त को अवैध शराब की तस्करी व विक्रय /वाहन संख्या-UK14M-5795 स्कूटी टी0वी0एस0 जूपिटर-125 से परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया,अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- अभियुक्त प्रियान्शु पुत्र हरेन्द्र सिह निवासी सुभाष नगर बनखंण्डी कुंए वाला चौराह निकट रौँयल बेकरी थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष ।
अभियुक्त से बरामद माल*
=================
1- 48 पव्वे इम्परियल ब्लू अंग्रेजी शराब मय वाहन संख्या-UK14M-5795 ।
पुलिस टीम-
1- हे0का0342 अमित राणा
2-कानि0 1009 सौरभ चौहान
3-कानि0 388 कमलेश