प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के 33 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास के साथ ही 133 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) एवं अंडरपास का  शिलान्यास एवं उद्घाटन  किया

ख़बर शेयर करें -
DELHI/MP : सोमवार को हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के 33 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास के साथ ही 133 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) एवं अंडरपास का  शिलान्यास एवं उद्घाटन  किया। प्रदेश के जिन 33 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया गया, उनमें सीहोर, जबलपुर, बीना, अशोकनगर, खिरकिया, साँची, शाजापुर, ब्यौहारी, बरगवाँ, नरसिंहपुर, पिपरिया, इन्दौर, उज्जैन, मंदसौर, मक्सी, नागदा, नीमच, शुजालपुर, खाचरोद, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खण्डवा, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, मुरैना, हरपालपुर, दतिया और भिंड स्टेशन शामिल हैं। आरओबी में जबलपुर रेल मंडल के दो और भोपाल रेल मंडल के चार आरओबी शामिल हैं। अंडरपास के अंतर्गत जबलपुर में एक एवं भोपाल मंडल में दो स्थानों पर कार्य होंगे। उल्लेखनीय है कि मानवयुक्त समपार फाटकों को खत्म करने के लिए आरओबी/अंडरपास बनाया जाता है।
वर्चुअल कार्यक्रम के प्रारम्भ में रतलाम रेल मण्डल के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात उद्बोधन देते हुए रतलाम मण्डल के स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। क्षेत्रीय विधायक डॉ.तेजबहादुर सिंह चौहान ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नागदा क्षेत्र में कई विकास कार्यों करवाये गये हैं। इसी कड़ी में नागदा स्टेशन का पुनर्विकास होने से शहर की एक अलग पहचान होगी। यात्रियों की समुचित बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री का हृदय से हार्दिक स्वागत एवं आभार मानते हैं। साथ ही केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया का भी क्षेत्रवासी धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उज्जैन रेलवे स्टेशन वर्चुअल कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया भी शामिल हुए।

Related Articles

हिन्दी English