डोईवाला में “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना” के संबंध में बैठक हुई, समस्त ग्राम प्रधान रहे मौजूद, जानिए ये है मामला

ख़बर शेयर करें -

डोईवाला :शुक्रवार को  प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में डोईवाला ब्लॉक सभागार में एक बैठक हुई। जिसमें द्वारा ब्लॉक के समस्त ग्राम प्रधानों को जानकारी दी गई।

प्रधान शोबन सिंह कैंतुरा ने जानकारी देते हुए बताया, इस अवसर पर एमएसएमई कार्यालय हल्द्वानी के अधिकारी कीर्पाली मीना  और ब्लॉक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि किस प्रकार पीएम विश्वकर्मा योजना को गांव के प्रत्येक घर-घर तक और प्रत्येक वैरोजगार तक पहुंचना है। इस योजना की खास बात यह है की इस योजना का सीएससी सेंटर पर रजिस्ट्रेशन होगा। ट्रेनिंग उनके नजदीकी सेंटर पर होगी।  ₹500 प्रति दिन के हिसाब से सरकार ट्रेनिंग के दौरान मानदेय भी देगी। साथ ही ट्रेनिंग के बाद 15000 का टूल किट वाउचर भी दिया जाएगा। जिससे कि वह स्वयं का अपना रोजगार शुरू कर सके। उसके बाद सरकार 1 से 3 लाख रुपए तक का लोन मात्र 5% वार्षिक ब्याज दर पर दिया जाएगा। यह योजना सभी ब्लॉक में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश में चल रही है। आप सभी लोग अपने-अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाकर योजना का लाभ लें।

ALSO READ:  ऋषिकेश :राहुल गांधी का जन्मदिन साक्षरता दिवस के रूप में सादगी से मनाया गया

Related Articles

हिन्दी English