DIG गढ़वाल रेंज करन सिंह नग्न्याल ने नरेन्द्र नगर थाने का बार्षिक निरिक्षण किया, दिए कई दिशा निर्देश अधिकारियों को
नरेन्द्र नगर : डीआईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा थाना नरेंद्र नगर का मंगलवार को वार्षिक निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर की उपस्थिति में सर्वप्रथम DIG को थाने पर नियुक्त गार्द द्वारा सलामी दी गई तत्पश्चात य द्वारा थाना में रखें आपदा उपकरण का निरीक्षण किया गया एवं शस्त्रों का निरीक्षण किया गयाl थाने में उपस्थित अधि0/ कर्म0 गणों को शस्त्रों की हैंडलिंग का निरीक्षण कियाl शस्त्रों के पुर्जे को खोलने व जोड़ना का प्रदर्शन भी देखा गयाl थाना परिसर का भ्रमण करने पर थाने की साफ सफाई ठीक प्रकार से पाई गईl तत्पश्चात DIG द्वारा थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, सरकारी संपत्ति, थाना भोजनालय तथा सीसीटीएनएस कार्यालय,CCTV कैमरा एवं बालगृह का गहनता से निरीक्षण किया गया, जिसमें DIG द्वारा थानाध्यक्ष /हेड मोहरिर/मालखाना मोहरिर को सरकारी संपत्ति व मालखाना में रखे माल, शस्त्रों, अभिलेखों एवं आपदा उपकरणों के सही रखरखाव /नियमित साफ सफाई करने के लिए निर्दिशित किया गया।
CCTNS में होने वाले कार्यों के संबंध में CCTNS में नियुक्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि ICJS/ITSSO/NDSSO/CYBER CRIME /CM पोर्टल/CRI–MAC पोर्टल को नियमित लॉगिन करते रहे और अभिलेखों और MDT कार्यों को अध्यावधिक रखें। CM help line पर प्रात होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने व शिकायत कर्ता से पोर्टल के माध्यम से बात करने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।