उत्तर प्रदेश के सहारनपुर बाग में हुई गौकशी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार
सहारनपुर बाग में हुई गौकशी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार

सहारनपुर गौवंश के अवशेष मिलने और मृतक के खिलाफ गौकशी करने या कराने के मामले में मुकदमा लिखने पर हुई किरकिरी के बाद आखिरकार मिर्जापुर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने गौकशी में शामिल चार लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
दरअसल, पिछले माह थाना मिर्जापुर इलाके के आलमपुर अमादपुर के पास एक आम के बाग में गौवंश के अवशेष मिलने से हिंदू संगठनों में रोष फैल गया था। कार्यकर्ताओं ने गंदेवड हथिनीकुंड मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ ने समझाबुझकर जाम खुलवाया था। मामले को लेकर मिर्जापुर पुलिस ने बाइस्तबाह लिखकर मृतक मुजफ्फर हुसैन के खिलाफ गौकशी करने या करवाने के मामले में मुकदमा लिख दिया था। यह मामला मीडिया में सुर्खियां बन गया था। जिसके बाद मिर्जापुर पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी। अब पुलिस ने गौकशी की घटना का खुलासा करते हुए चार लोगो को पकड़ा है। दरोगा सतेंद्र कुमार, भूपेश कुमार, नवीन कुमार, कांस्टेबल दानवीर, सुरज शर्मा, श्रीकृष्ण की टीम ने लंडापुल के पास से फरमान पुत्र बदलू उर्फ अब्दुल रहमान व महमूद उर्फ लंबू निवासीगण मौहल्ला चौथाई रायपुर, नईम पुत्र गफूर तथा शकूर पुत्र लियाकत निवासीगण गांव खैरी को गौकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।