टिहरी में एसएसपी नवनीत सिंह का STF में ट्रान्सफर होने के बाद दी गयी शानदार विदाई पुलिस कर्मियों द्वारा

ख़बर शेयर करें -

टिहरी : नवनीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद  टिहरी गढ़वाल का स्थानान्तरण SSP STF जनपद देहरादून होने  पर टिहरी पुलिस परिवार द्वारा शुभकामनाओं के साथ दी गई विदाई।दिनांकः- 06-09-2024 को SSP कार्यालय एवम जनपद के थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, व पुलिस कार्यालय के कार्मिकों की उपस्थिति में SSP टिहरी  नवनीतसिंहभुल्लर, का स्थानान्तरण एसएसपी एसटीएफ होने पर विदाईसमारोह का आयोजन किया गया।विदाई समारोह में SSP महोदय को पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं के प्रभारियों एवम कर्मचारियों द्वारा जनपद में दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए नवनियुक्ति पर जाने हेतु शुभकामनाओं सहित उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

ALSO READ:  ऋषिकेश : मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने गुमानीवाला में किया जनसंपर्क

Related Articles

हिन्दी English