एनफील्ड शो रूम में तोड़फोड़ का मामला, तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश  : वादी रंजीत सिंह पुत्र स्व. गुरूचरण सिंह निवासी: 232 सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर उनके शोरूम में लूटपाट तथा तोड फोड करते हुए उनके तथा उनके स्टाफ के साथ मारपीट तथा गालीगलौच करने तथा धार्मिक भावनाएं भडकाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। जिस पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया अब तक विवेचना तथा सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर पुलिस द्वारा घटना में शामिल 03 अज्ञात लोगों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार किया गया है.  एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया,  घटना में शामिल 03 नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना के सभी सम्भावित पहुलुओं के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील है कि कृपया धैर्य बनाए  रखे, किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी एसएसपी देहरादून अजय सिंह  ने कहा कि शीघ्र ही अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में धर्मवीर, राजा, राजू, जो की सर्वहारा नगर काले की ढाल निवासी ऋषिकेश है

Related Articles

हिन्दी English