सड़क पर मारता रहा प्रेमिका को गोली हर एक मिनट में, आंसू गैस का प्रयोग कर पुलिस ने दबोचा

Ad
ख़बर शेयर करें -
(राजेंद्र सोनी) अपराध की भी अजीब कहानियां होती हैं….कुछ सत्य होती हैं. जो इंसान को झकझोर देती हैं. मध्य प्रदेश के  ग्वालियर में ऐसा ही हुआ. लिव इन में रहने वाली एक महिला की उसी के प्रेमी ने गोली मार  कर हत्या कर दी. बीच सडक पर. आरोपी अरविन्द  को पकड़ने में पुलिस को आंसू गैस का इस्तमाल करना पड़ा.  मृतक नंदिनी भी शादी शुदा है  बचा है वहीँ अरविन्द भी शादीशुदा बाल बच्चेदार है.  लोगों का घटना के बाद कहना है,  अगर किसी महिला के किसी और पुरुष से संबंध है तो वो तलाक लेकर अपने पति को छोड़ दे, न की पति को परेशान करे झूठे मुकदमों में फंसाया जा जिसका नतीजा हर बार पति का आत्महत्या ही नहीं होगा कभी कभी महिला को भी मौत मिलेगी, ताजा मामला है मध्य प्रदेश के ग्वालियर घटना का जहां कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम के सामने लड़की को उसके पति ने गोलियों से भूना… आधे घंटे तक आरोपी वहीं बैठा रहा और पत्नी को हर 5 मिनट में एक गोली मारता रहा, पुलिस भी सामने देखती रही. फिर आंसू गैस के गोले छोड़कर अपराधी को किया काबू. इससे पहले भी नंदिनी ने कार से कुचलने का आरोप अरविन्द पर लगाया था, उसी मामले में वह जेल में भी था. जमानत पर बाहर आया हुआ था. उसके बाद दोनों के बीच तल्खी बढ़ गयी थी.  प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला कुछ दिनों पहले दो लड़कों के साथ भाग गई थी, और उन्हीं के कहने पर पति पर झूठा मुकदमा कर दिया था..
—————–
SSP धर्मवीर सिंह ने बताया, “आरोपी को हिरासत में लिया गया है। घायल युवती को इलाज के लिए भेजा गया था । आरोपी अरविंद विवाहित है और उसके 2 बच्चे और पत्नी हैं। पीड़ित महिला दतिया की रहने वाली है इनका एक बच्चा भी है.
——————
IG ग्वालियर जोन अरविंद कुमार सक्सेना के मुताबिक़,  शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे. घटना के समय आरोपी और पीड़िता साथ में थे और अचानक आरोपी ने 4-5 गोलियां चला दीं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे के कारणों और संभावित साजिश का खुलासा किया जा सके. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है.

Related Articles

हिन्दी English