एम्स ऋषिकेश में एयर एम्बुलेंस का उद्घाटन 29 अक्टूबर को पीएम मोदी और जेपी नड्डा करेंगे

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : एम्स, ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन 29 अक्टूबर-2024 ( मंगलवार) को प्रस्तावित है। जिसमें  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  जेपी नड्डा  वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करेंगें, जबकि सूबे के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  मिनिस्ट ऑफ स्टेट सिविल एविएशन उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। एम्स प्रशासन की ओर से बताया गया है कि प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अभी प्रधानमंत्री कार्यालय, भारत सरकार से अंतिम सहमति आना बाकी है। एयर एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी व एम्स के ट्रामा सर्जन डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि यदि यथा समय उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की सहमति प्राप्त नहीं होती है तो कार्यक्रम को भविष्य के लिए स्थगित रखा जा सकता है। ऐसी स्थिति में कार्यक्रम को लेकर पीएम कार्यालय, भारत सरकार से अंतिम सहमति प्राप्त होने के बाद सभी मीडिया बंधुओं को कार्यक्रम से संबंधित औपचारिक सूचना पुन: प्रेषित कर दी जाएगी।

Related Articles

हिन्दी English