ऋषिकेश : पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल पहुंची तीर्थनगरी, लिया माँ गंगा का आशीर्वाद

ऋषिकेश : पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल पहुंची ऋषिकेश। गंगा आरती करने के बाद लिया माँ गंगा का आशीर्वाद। वे शत्रुघ्न घाट पहुंची थी आरती करने।
उनका पटका पहना कर स्वागत अभिनंदन किया। आपको बता दें कि श्रेया घोषला और शिलादित्य मुखोपाध्याय ने 5 फरवरी 2015 को हिन्दू-बंगाली सेरेमनी में शादी की थी। वे अपने पति के साथ तीर्थ नगरी पहुंची हैं।उनकी एक बेटा भी है।वे बॉलीवुड के टॉप गायकों में से एक है। हिंदी फिल्मों की बात करें तो पहला गाना उन्होंने हिंदी फिल्म देवदास के लिए गया था बैरी पिया.….।उन्हें व्यापक रूप से भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे महान महिला गायिकाओं में से एक माना जाता है और अक्सर अपने युग की सर्वश्रेष्ठ गायिकाओं में से एक माना जाता है।