पिथौरागढ़ : ओगला निवासी दीपक सिंह जिमिवाल इटली में गिरफ्तार ! परिजन परेशान कैसे सम्पर्क करें ? लगाईं CM से लेकर भारत सरकार से गुहार

मर्चेंट नेवी में काम करता है दीपक सिंह जिमिवाल, २ नवंबर से बताया जा रहा है गिरफ्तार !

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • दीपक के परिजन  परेशान, क्या अपराध था नहीं बताया गया, क्योँ पुलिस ने गिरफ्तार किया ? 
  • किससे संपर्क करें ? किस चैनल से करें संपर्क ?  ताकि दीपक से संपर्क हो सके,  परिवार है परेशान
  • मुख्यमंत्री धामी से लेकर भारत सरकार से की अपील,  मामले में मदद करें
  • COSTA FAVOLOSA….नाम की कंपनी है जिसमें कार्यरत है दीपक, मुंबई में भी बताया गया है ऑफिस कंपनी का 

पिथौरागढ़ : ओगला का रहने वाला दीपक सिंह जिमिवाल इटली में गिरफ्तार हुआ है. परिजन परेशान कैसे उससे संपर्क करें ? क्या अपराध था उसकी भी जानकारी परिजनों को नहीं दी गयी है. छह महीने पहले दीपक की शादी हुई है. पदीपक सिंह जिमिवाल पुत्र पुष्कर सिंह जिमिवाल ग्राम ओगला,जिला पिथौरागढ़ उत्तराखंड रहने वाला है.  परिवार में दो भाई हैं और माता घर पर हैं.  पिता  असम रायफल में  कार्यरत हैं. नार्थ ईस्ट में तैनात में हैं अभी.दीपक के चाचा कुंदन सिंह जिमिवाल के मुताबिक़,  6 महीने पहले शादी हुई है दीपक की. हमें सिर्फ इतनी जानकारी मिली,   दीपक को  इटली में गिरफ्तार किया हुआ है.वह  मर्चेंट नेवी में  है. जिस कंपनी में काम करता है  उनके द्वारा वकील किया गया है लेकिन भाषा की समस्या की वजह से वह भी शायद उचित  पैरवी नहीं कर पा रहा है. बोल रहा है दूसरा वकील करो.  कंपनी की तरफ से कॉल आया था गुरूवार यानी 27 नवम्बर को.  लेकिन  वह भी  कैसे करे ?  दीपक के घर  फोन कर सूचना दी गयी थी दो नवम्बर को, दीपक के मोबाइल नम्बर से कि दीपक को अरेस्ट कर लिया गया है. दीपक के इस  नंबर पर बात भी नहीं हो पायेगी कुछ समय बाद. मैं कंपनी से प्रतिनिधि बात कर रही हूँ करके. उसके बाद  घर वालों को समझ नहीं आया ये हुआ कैसे और क्योँ ?  जिस   कंपनी में काम करता था वहां से कोई उचित जवाब नहीं आया.  अब परिजन परेशान हैं.  बात करें तो किससे करें ? किसके मार्फ़त करें ?  आंखिर अपराध क्या था दीपक का जो उसे गिरफ्तार किया गया है. कोई कुछ बताने को तैयार नहीं. ऐसे में अजीब सी स्थित हो रखी है परिवार में. दीपक के चाचा कुंदन सिंह जिमिवल के मुताबिक़,  कंपनी के लोग कुछ साफ़ स्पष्ट  बता नहीं रहे हैं, ऐसे में परिवार और परेशान है. फोन करो तो अब बताते, अभी बताते हैं…करके टाल मटोल कर रहे हैं.

Related Articles

हिन्दी English