पिथौरागढ़ : झूलाघाट पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ व अभद्रता करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

नेपाल भागने की फिराक में था अभियुक्त संजय राम

ख़बर शेयर करें -

झूलाघाट/पिथौरागढ़ : 23 अप्रैल को एक महिला ने जो झूलाघाट जिला पिथौरागढ की निवासी है एक तहरीर दी, जिस के आधार पर अभियुक्त संजय राम पुत्र केशर राम निवासी ग्राम दोबाँस, थाना झूलाघाट जिला पिथौरागढ के विरूद्ध महिला से छेड़छाड़ व अभद्रता करने के सम्बन्ध में थाना झूलाघाट में मु0अ0सं0- 03/2022, धारा- 354/452/323/504/506 भा0द0वि0 दर्ज किया गया था।

जिसकी जांच महिला उ0नि0 रेनू द्वारा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी थानाध्यक्ष झूलाघाट, जसवीर सिंह के नेतृत्व में मुकदमे में नामजद अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को शक्रिया किया गया. मुकदमे में नामजद अभियुक्त सुरेश प्रसाद उर्फ संजय राम उम्र- 38 वर्ष, पुत्र केशर राम, निवासी- ग्राम दोबाँस, थाना झूलाघाट जिला पिथौरागढ़ को दोबाँस से गिरफ्तार किया गया, जो कि नेपाल राष्ट्र भागने की फिराक में था। अभियुक्त सुरेश प्रसाद उर्फ संजय राम उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना झूलाघाट में 02 मुकदमे क्रमश: मु0अ0सं0- 09/2017, धारा- 323/504/506 भा0द0वि0 एवं मु0अ0सं0- 10/2017, धारा- 224/353 भा0द0वि0 पंजीकृत किये गए हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है.

ALSO READ:  एक हरियाणा और एक देहरादून का ब्यक्ति फंसा गंगा नदी के बीच, ऐसे किया रेस्कू पुलिस ने देखिये Video

पुलिस टीम जिसने पकड़ा –
1. उ0नि0 जसवीर सिंह- प्रभारी थानाध्यक्ष झूलाघाट
2. उ0नि0 रेनू (विवेचक)
3. का0 मनीष सिंह
4. का0 रविन्द्र नाथ
5. का0 चालक प्रेम प्रकाश

Related Articles

हिन्दी English