पिथौरागढ़ : थल में आठ दिन का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रशिक्षण शिविर संपन्न, कई स्वयंसेवकों ने किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़: थल घाटी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्राथमिक वर्ग का आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ।इंटर कालेज सातशिलिग में यह शिविर आयोजित हुआ था. संघ कार्यकर्ताओं को ब्यक्तित्व का निर्माण कैसे किया जा सके इस पर विशेष तौर पर बताया जाता है. इस दौरान कई स्वयंसेवकों ने इसमें प्रतिभाग किया. प्रशिक्षण में स्वयंसेवकों को संघ के उद्देश्यों, कर्तव्यों व समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण आदि के बारे में विस्त़ृत जानकारी दी गई।

ALSO READ:  महामण्डलेश्वर स्वामी दयाराम दास  महाराज का दिगंबर अखाड़े में "योगानंद द्वाराचार्य" पद पर पट्टाभिशेक होगा बुधवार को 

जिला प्रचारक राहुल ने बताया कि इस प्रशिक्षण वर्ग में स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व का निर्माण किया जाता है। ताकि वह स्वयं की इच्छा से बिना किसी भेदभाव से एक अच्छे समाज के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें। आठ दिनों तक चले प्रशिक्षण में स्वयंसेवकों को शारीरिक शिक्षा, व्यायाम, खेल, बौद्धिक के साथ-साथ स्वयंसेवकों को व्यक्तित्व, कृतित्व, नेतृत्व, समझदारी, समर्पण का भाव व देशभक्ति की भावना की बात बताई गई।

ALSO READ:  जौलीग्रांट : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय परिसर (SRHU) में स्प्रिंगशेड प्रबंधन पर हिमालयी देश एवं राज्यों  के प्रतिभागियों का आयोजित हुआ अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन

प्रशिक्षण प्राप्त स्वयंसेवकों ने देश के प्रति निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया। इस मौके पर सर्व व्यवस्था प्रमुख डा. प्रदीप, वर्ग कार्यवाह हेम पांडे, शारीरिक शिक्षा प्रमुख भोजराज, मुख्य शिक्षक उदय, , राजेंद्र, शंकर भट्ट, मोहन धामी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English