देवप्रयाग के पास पिक अप वाहन खाई में गिरा, एक की मौत

देवप्रयाग : गुरूवार को सकनीधार (देवप्रयाग) के पास सब्जी ले जाना वाला वाहन पिकअप गहरी खाई में गिर गया. एक ब्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़ वाहन में 2 व्यक्ति में सवार थे. एक व्यक्ति सड़क में कूद गया था. दूसरा व्यक्ति वाहन के साथ 200 मीटर खाई में गिरा। रेस्क्यू टीम एस डी आर एफ ब्यासी से सब इंस्पेक्टर नीरज चौहान के साथ टीम द्वारा 200 मीटर गहरी खाई से शव निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. मृतक का नाम अभिषेक रावत s/o शोबन सिंह रावत उम्र 22 वर्ष R/o जामनी खाल, वाहन ऋषिकेश से हिंडोला खाल जा रहा था. घटना में दूसरा व्यक्ति ठीक है.