ऋषिकेश में रेंजर की मौजूदगी में PG कॉलेज के छात्रों ने भी वृक्ष रोप पर पर्यावरण दिवस पर संकल्प लिया

ऋषिकेश : श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में छात्र संघ महासचिव माधवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में वृक्षारोपण का सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वन क्षेत्राधिकारी गंभीर सिंह धमांदा ने समस्त छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया एवं वृक्षारोपण से होने वाले लाभों के बारे में बताया. इस मौके पर निदेशक एवं समस्त अध्यापकों ने छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण से जुड़े हुए रोचक तथ्यों के बारे में बताया. छात्र संघ महासचिव मिश्रा ने बताया कि इस मौके पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में कुल 18 पौधों का वृक्षारोपित किये गए. जिसमें पुष्पीय फलिया एवं छायादार वृक्ष शामिल हैं. वृक्ष हमारे प्राकृतिक धरोहर हैं एवं यह हमारे सृजन का कारण हैं. उनकी देखभाल करना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है.इस दौरान मौजूद छात्रों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प भी लिया. इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव छात्र नेता अनिरुद्ध शर्मा दीपक चौधरी ऋतिक पाठक पूर्व यू आर अभय वर्मा राघवेंद्र मिश्रा सचिन यादव भूमिका प्रतिमा इत्यादि उपस्थित रहे।